[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
80 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में तहरीर बदलवाकर किरकिरी करवाने वाली महाराजपुर पुलिस को बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाई। सीपी की फटकार के बाद मामले को दुष्कर्म के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुरवामीर चौकी क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय वृद्धा गांव में झोपड़ी बनाकर रहती है। आरोप है कि सोमवार देर रात नशे में धुत गांव का एक युवक उसे झोपड़ी से खींचकर खेतों में ले गया। मुंह में वृद्धा का स्वेटर ठूंसकर हाथ में रस्सी बांधकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
हालांकि वृद्धा के विरोध और ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। ग्रामीणों ने महिला को बंधन से मुक्त कर उसे कांशीराम में भर्ती कराया। महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास समेत कई आरोप लगाते हुए तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने दबाव बनाकर दोबारा जबरन मारपीट की तहरीर लिखवाकर ले ली। अमर उजाला ने जब इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो आला अधिकारी हरकत में आए। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने थानेदार को जमकर फटकार लगाई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजकुमार निषाद के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्राथमिक जांच में बुजुर्ग महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में नशे की हालत में हैवानियत करने की बात कबूल की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। – श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी
[ad_2]
Source link