[ad_1]
नई दिल्ली. विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 15 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार ये फिल्म ‘गोधरा कांड’ पर आधारित है. फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत मैसी ने पत्रकार फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की. ‘12वीं फेल’ एक्टर ने बताया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है और मुश्किलों से होते हुए उन्होंने पहचान बनाई. विक्रांत मैसी ने बताया कि उनके परिवार ने ऐसा भी दिन देखा था जब उनकी पूरी फैमिली को गोडाउन में गुजारा करना पड़ा था.
विक्रांत कहते हैं कि उनकी जिंदगी की शुरुआत की स्टोरी काफी फिल्मी थी. वो कहते हैं कि उनके मां-बाप पहले कपूर परिवार के पड़ोसी थे, लेकिन परिवार के आपसी झगड़े की वजह से उन्हें उनके ही घर से निकाल दिया गया जिसके बाद वो लोग गोडाउन में रहने के लिए मजबूर हो गए थे. इस वक्त उनका भाई काफी छोटा था.
मां संभालती थीं घर
विक्रांत के मुताबिक उनके घर के हालात इतने खराब थे कि उनकी मां को घर चलाने के लिए टिफिन का काम करना पड़ता था. वो ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए डब्बे बनाती थीं. विक्रांत कहते हैं कि उनकी मां भोर 3 बजे उठकर काम पर लग जाती थीं और रात के 12-1 बजे तक काम करती रहतीं.
[ad_2]
Source link