[ad_1]
उटीला थाने में केस दर्ज किया गया है।
ग्वालियर में डेढ़ महीने पहले उटीला के जंगल में एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
.
आरोपियों ने किसान को आटा चक्की की मशीन के लिए बैंक से लोन दिलाया था। लोन होने के बाद भी किसान को मशीन नहीं मिली। ऊपर से बैंक की किस्त भी चालू हो गई। इसी डिप्रेशन में किसान ने सुसाइड किया था।
उटीला निवासी अशोक पाठक ने आटा चक्की के लिए दस लाख रुपए का लोन पवन शर्मा और आशीष कपूर की मदद से सेंट्रल बैंक से लिया था। इसमें पवन शर्मा का कोटेशन लगा था। लोन मंजूर होने के बाद किसान आटा चक्की मशीन के लिए इंतजार करता रहा, लेकिन मशीन नहीं मिली और बैंक की किस्त भी शुरू हो गईं।
सुसाइड नोट की जांच के बाद एफआईआर
5 महीने पहले किसान घर से गायब हो गया। परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच सिद्ध बाबा के जंगल में 26 सितंबर 2024 को उसका शव बरामद हुआ। पुलिस को जांच में सुसाइड नोट मिला। जांच के बाद इस आधार पर पवन शर्मा, आशीष कपूर, नरेंद्र शर्मा, कमलेश जाटव और संजय बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
किसान ने सुसाइड नोट में लिखा-
पवन और आशीष ने लोन के रुपए हड़प लिए। हलवाई नरेंद्र शर्मा ने क्रॉकरी का सामान तीन लाख रुपए में कमलेश को बेचने के बाद भी पैसे नहीं दिए। संजय बघेल ने गाड़ी गिरवी रखकर 30 हजार रुपए नहीं दिए।
[ad_2]
Source link