राजेश तिवारी / अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा/सोनभद्र – अंबेडकर स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग योजना के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गयी। दूसरे दिन वॉलीबॉल तथा कबड्डी का मैच खेला गया। इसमें ग्रामीण खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का खूब बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाली बाल सीनियर वर्ग में ओबरा स्टेडियम की महाकाल टीम प्रथम विजेता रही। वहीं द्वितीय स्थान पर चोपन की टीम रही। कबड्डी के जूनियर बालिका वर्ग में प्रकाश जीनियस प्रथम स्थान पर तथा मॉडर्न कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। बालक सब जूनियर कबड्डी में ओबरा की टीम प्रथम और मॉडर्न कान्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग के सब जूनियर कबड्डी में खैरटिया की टीम प्रथम तथा प्रकाश जीनियस द्वितीय स्थान पर रही। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव द्वारा सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खेल का समापन कराया गया। उन्होंने सभी विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राज शंकर कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, राहुल त्रिपाठी, मोहम्मद यूसुफ, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजनाथ सिंह, लाल कुमार,संत कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुमारी दिव्या सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा खिलाड़ी मौजूद रहे।