[ad_1]
जैसलमेर। बिजली के करंट से जला धर्मलता का हाथ।
जैसलमेर के खुहडी थाना इलाके के डलाराम कि ढाणी में घर से बाहर सो रहे पिता-पुत्री पर बिजली का तार गिरने से दोनों झुलस गए। घायलों को तुरंत जवाहिर हॉस्पिटल लाया अगया जहां दोनों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणो ने गांव स्थित बिजली घर के
.
करंट से जला रेफ्रीजरेटर।
हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित रुगाराम (48) ने बताया- वो और उसकी बेटी धर्मलता (14) डलाराम की ढाणी में घर के बाहर सो रहे थे। सुबह 4 बजे के आसपास घर के ऊपर से जा रहा बिजली का तार टूटकर उनपर गिरा। बिजली के तार से करंट आया और दोनों के हाथ पेट आदि झुलस गए। आसपास के लोग इकट्ठा होकर दोनों को जवाहिर हॉस्पिटल लाए। तार टूटने से घर में रखे बिजली के उपकरण आदि भी जल गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।
हादसे के बाद ग्रामीण बिजली घर के जीएसएस के आगे इकट्ठा हुए और बिजली घर के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली घर में कोई कर्मचारी नहीं रहता है। इससे पहले भी तार टूटने के हादसे हो चुके हैं। जीएसएस केवल ठेके के कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है।
जवाहिर हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ित।
[ad_2]
Source link