[ad_1]
आगर मालवा जिले के चिन्हित पात्र दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का वितरण सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने बुधवार 13 नवंबर को किया। स्थानीय छावनी नाका स्थित नवीन सामुदायिक भवन परिसर कंपनी गार्डन आगर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्
.
सामाजिक न्याय विभाग ने भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के माध्यम से जनपद पंचायतों में पहले 4 दिवसीय चिन्हांकन शिविर आयोजित किए गए थे। उक्त शिविर में चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण लेने के लिए परीक्षण के बाद उसी समय उपकरण स्वीकृति पर्ची दी गई थी।
उपकरण स्वीकृति पर्चाधारी जिले के 87 दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी गई। अन्य 181 दिव्यांगजन ने भी स्वीकृति पर्ची अनुसार तीन पहिया साईकल, व्हील चेयर, बैसाखी, सुगम्य केन, सीपी चेयर सहित अन्य उपकरण प्राप्त किए।
इस दौरान विधायक मधु गहलोत, नपाध्यक्ष निलेश जैन, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विवेक चौरसिया, शाखा प्रभारी निलेश झांसिया सहित एलिम्को की टीम भी मौजूद रही।
[ad_2]
Source link