[ad_1]
झालरापाटन में आयोजित होने वाले चंद्रभागा मेले के मौके पर करीब 35 विदेशी पर्यटकों के झालावाड़ आने की सूचना पर्यटन विभाग को मिली है। जो 3 दिन झालावाड़ में रहेंगे।
हाड़ौती में झालावाड़ पर्यटन स्थलों को लेकर अपनी अलग ही पहचान रखता है। इसके बाद भी लंबे समय से यहां पर्यटन व्यवसाय कमजोर पड़ा है, लेकिन इस साल विदेशी पर्यटकों के बड़ी संख्या में झालावाड़ आने की उम्मीद है। झालरापाटन में आयोजित होने वाले चंद्रभागा मेले के
.
पर्यटन विभाग की ओर से मेले के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, लोक कला संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं आयोजित मेले में ब्रिटिश, फ्रांस सहित अन्य देशों से 35 पर्यटक अलग-अलग ग्रुप में झालावाड़ पहुंचेंगे। जो 14 नवम्बर को झालावाड़ आएंगे। इतनी अच्छी संख्या में लंबे समय बाद विदेशी पर्यटकों के झालावाड़ आगमन को लेकर पर्यटन विभाग भी उत्साहित है और उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो और पर्यटन स्थलों की जानकारी मिले। इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है। यह पर्यटक ट्रैवल एजेंसी और अपने स्वयं के स्तर से 14 नवंबर को झालावाड़ पहुंचेंगे। जो जिले के पर्यटन स्थल गागरोन फोर्ट, म्यूजियम और गढ़ पैलेस सहित अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे, जबकि 15 नवंबर को मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जिला पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि लंबे समय बाद पर्यटकों के अच्छी संख्या में झालावाड़ आने से उत्साह है। चंद्रभागा मेला शुरू हो चुका है। इस दौरान 14 नवंबर से 16 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। झालावाड़ में पृथ्वी विलास पैलेस में दो ग्रुप के 24 और अस्पताल के पास एक निजी होटल में एक ग्रुप के 11 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
कोरोनाकाल के बाद से धीमी पड़ी थी रफ्तार पर्यटन विभाग के अनुसार कोरोनाकाल के बाद से ही पर्यटन क्षेत्र को ग्रहण लग गया था। कुछ समय तो पर्यटन स्थल सूने रहे, लेकिन इसके बाद भी गति शून्य नजर आई। ऐसे में विदेशी पर्यटकों के झालावाड़ आने की सूचना जिले के लिए अच्छे संकेत हैं। 2021 में 1, 2022 में करीब 3 और साल 2023 में करीब 10 विदेशी पर्यटक झालावाड़ पहुंचे थे।
पशु मेले का हो चुका है उद्घाटन राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का विधिवत उद्घाटन 12 नवंबर को हो चुका है। यह हाड़ौती और मालवा अंचल के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक है। ऐसे में भ्रमण के लिए आने वाले लोगों और पर्यटकों की सुविधा का बेहतर ध्यान रखा है। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टीए बन्सोड ने बताया कि श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला 12 से 20 नवम्बर तक मेला ग्राउंड झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link