[ad_1]
पीड़ित किसान ने कलेक्टर से शिकायत की है।
खंडवा में एक किसान ने रईस कारोबारी व भाजपा नेता के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। किसान ने उसके खेत के रास्ते पर कब्जा करने सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने तहसीलदार से कहा कि एक हफ्ते में मामले का
.
भाजपा नेता ने रास्त बंद किया मोकलगांव निवासी मुकेश चौहान ने खंडवा निवासी बिल्डर व कॉलोनाइजर राजेंद्र उर्फ राजू जैन के खिलाफ शिकायत की है। किसान ने बताया कि उसकी जमीन बडियाग्यासूर में है। 2006 से रिकॉर्ड व रजिस्ट्री में मेरा रास्ता वहीं से है। खंडवा के रहने वाले पड़ोसी खेत मालिक और बिल्डर ने मेरा रास्ता बंद कर दिया।
‘कलेक्टर-एसडीएम मेरे घर चाय-पानी पीने आते हैं’ इसकी शिकायत थाना, तहसीलदार और पटवारी से की लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। बिल्डर कहता है कि कलेक्टर-एसडीएम सभी मेरे घर चाय-पानी पीने आते हैं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। वह पहले कांग्रेस में था अब भाजपा में आ गया है। राजनीति के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा है। मैं तीन महीने से परेशान हूं। कलेक्टर ने कहा कि सात दिन में काम नहीं होगा तो अगले मंगलवार को मेरे पास आना।
[ad_2]
Source link