[ad_1]
ऐसा दिखेगा रोपवे का कैंट स्टेशन।
– फोटो : प्रशासन
विस्तार
रोपवे के स्टेशनों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अगले दो महीने में उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। खास बात यह है कि रोपवे के सभी स्टेशनों पर काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह शिखर दिखाई देंगे।
स्टेशन की बाहरी दीवारों पर चुनार के पत्थर से काम कराए जा रहे हैं। दीवारों और उनके पिलर पर शिव, त्रिशूल, नंदी, शंख, डमरू व अर्द्धचंद्र की आकृतियां दिखाई देंगी। ऊपर की ओर किसी पुराने भवन की तरह झरोखे बनाए गए हैं। इनमें पुराने काशी की झलक देखने को मिलेगी।
यहां तैयार हो गए हैं स्टेशन
कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर पर लगभग स्टेशन तैयार हो गए हैं। जल्द ही ट्रायल रन किया जाएगा। स्टेशनों पर काशी की कला, संस्कृति और महत्व की झलक देखने को मिलेगी। काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकटमोचन मंदिर के अलावा अन्य सभी पुराने मंदिरों की जानकारियां यहां सिर्फ चित्र के माध्यम से ही नहीं मिलेंगी, बल्कि इनके बारे में ऑडियो क्लिप दिए जाएंगे। इसके जरिये पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी। हर चित्र के साथ ही एक क्यूआर कोड दिया रहेगा, जिसे स्कैन कर ऑडियो के रूप में सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में लोग जान सकेंगे। वहीं, काशी के महापुरुषों के चित्र भी हर स्टेशन लगेंगे, उनके बारे में भी ऑडियो क्लिप में सुन सकेंगे।
[ad_2]
Source link