[ad_1]
पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत डकैती का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अगस्त महीने में अपने ताऊ के घर में डकैती करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को थाना इसराना पुलिस ने जिला झज्जर की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर के पूछत
.
आरोपी ने पूछताछ में चोरी का सामान खरीदने वाले का नाम बताया। पुलिस ने एक टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को रोहतक से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में मोबाइल खरीदने का मामला स्वीकार किया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एक साल से चाचा के घर रहता था आरोपी
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अगस्त माह में हरीश पुत्र भूप सिंह वर्मा ने शिकायत में बताया था कि उसके चाचा का लड़का उमेश कुमार 1 साल से हमारे घर रहता था। पिछले दिनों उमेश कुमार ने हमारे घर में डाका डालकर लगभग ₹3 लाख के गहने, ₹10 हजार नगदी व एक मोबाइल फोन चुरा लिया था। पुलिस ने जांच शुरू की। अक्टूबर महीने में आरोपी उमेश कुमार को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।
जेवर खरीदने वाले आरोपी की तलाश जारी
उमेश कुमार ने चोरी की वारदात कबूल की और समान रिंकू निवासी रोहतक को 41 हजार में बेचना स्वीकार किया। मोबाइल फोन नितेश कुमार रोहतक को बेचना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को नितेश कुमार को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सामान खरीदने वाले रिंकू की तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link