[ad_1]
हिसार जिले के हांसी शहर में एक व्यक्ति के साथ लिंक भेज कर करीब एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों द्वारा व्यक्ति को उसके बंद हुए क्रेडिट कार्ड को फिर से शुरू करने का झांसा देकर यह ठगी की है। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्
.
अनजान नंबर से किया फोन
हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वह जगदीश कॉलोनी का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 10 नवंबर की शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि आपका एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। अगर उसको चालू करवाना है, तो इसके लिए आपके पास ओटीपी आएगा। बिजेंद्र ने बताया कि इसके बाद आरोपी द्वारा एक वॉट्सऐप नंबर से लिंक भेजा गया।
प्रतीकात्मक फोटो।
24 घंटे में चालू हो जाएगा क्रेडिट कार्ड
उसने लिंक पर क्लिक किया, तो लिंक पर ओटीपी मांगा गया। फोन पर आया ओटीपी उसने भर दिया। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि अब आपका क्रेडिट कार्ड 24 घंटे में चालू हो जाएगा। बिजेंद्र ने बताया कि इसके बाद उनके पास एक और फोन आया। जिसमें बताया कि आपने अपने क्रेडिट कार्ड से 99,999 रुपए की ट्रांजैक्शन की है और आपके क्रेडिट कार्ड से फिर से ट्रांजैक्शन करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने जांच की शुरू
बिजेंद्र ने बताया उन्होंने ऐसी कोई ट्रांजैक्शन नहीं की है। इस पर बिजेंद्र को पता चला की उसके साथ किसी ने ओटीपी पूछ कर 99,999 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड किया है। इसके बाद उन्होंने हांसी साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link