[ad_1]
सीईओ को ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान यूनियन के सदस्य।
चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने सरकारी कार्यों की शिनाख्त एम गूगल आधार ऐप से करने की मांग की है।
.
भारतीय किसान यूनियन के सदस्य जगबीर घसौला ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि सरकारी कार्यालयों में नंबरदार, पंच,सरपंच,पार्षद इत्यादि को अपने साथ लेकर आए बिना जमीन हस्तांतरण, केसीसी लोन जैसे लोगों के छोटे-छोटे कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे लोगों को अपना कीमती समय खराब करने पर मजबूर होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कार्य के लिए नाजायज खर्च उठाना पड़ता है। जिससे छुटकारा दिलवाने के लिए हाई कोर्ट जनहित के कार्यों को सरल करने के लिए एम गूगल आधार एप के जरिए शिनाख्त करने के आदेश दिए हैं। जिसका पालन कराने के लिए आज ज्ञापन दिया है।
समय पर खाद दिलाने की मांग
इसके अलावा उन्होंने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की भी मांग उठाई। कहा कि समय पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने के कारण रबी फसल की बिजाई में देरी हो रही है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव फसलों के उत्पादन पर पड़ने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल सदस्य प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा, सुरेंद्र कुमार, महिपत पिचोपा, बलराम शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link