{“_id”:”67339132f240b947b902f481″,”slug”:”lekhpal-arrested-for-taking-50-thousand-rupees-bribe-in-lakhimpur-kheri-2024-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lakhimpur Kheri: सिंगाही में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, अफसर के कहने पर ली थी रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 12 Nov 2024 11:02 PM IST
लखीमपुर खीरी के निघासन में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि तहसील के एक अधिकारी के कहने पर उसने यह रकम कॉलेज प्रबंधक से ली थी।
जांच करती एंटी करप्शन की टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही के राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए सरकार से मिले अनुदान में 50 हजार रुपये लेने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंगाही थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कॉलेज के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि निर्माण के लिए सरकार से 74 लाख रुपये की रकम मंजूर हुई थी। सात महीने पहले आई 29 लाख की पहली किश्त से निर्माण कराया जा चुका था। पहली किश्त से कराए गए निर्माण की भौतिक सत्यापन आख्या तहसील से मांगी गई थी। इसके लिए तहसील के एक अधिकारी उनसे दो फीसदी कमीशन मांग रहे थे।