[ad_1]
हनीट्रेप के विभिन्न प्रकरणों में 25000 रुपये का ईनामी अभियुक्त सरगना महेन्द्रसिह जिले कि विशेष टीम ने पकड़ा। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था उसे ब्यावर से दस्तयाब किया। रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन ’’ भौकाल ’’ के तहत पुलिस ने कार्यवाही क
.
पुलिस थाना बालेसर में 05 सितंबर को प्रकाशसिह ने थाने में उपस्थित हाेकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि महेन्द्रसिह व 5-6 अन्य लोगो द्वारा एक युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया व वीडियो वायरल करने की धमकियॉ देकर करीबन 50 लाख रूपये की माग कर 32 लाख रूपये की वसूली की।
शेरगढ़ में एक व्यापारी से 1 कारोड़ की की मांग
एक अन्य मामले में 3 सितंबर को पुलिस थाना शेरगढ पर प्रार्थी कमलसिह द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया जिसमें महेन्द्रसिह व 5-6 अन्य लोगो द्वारा एक युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया व वीडियो वायरल करने की धमकियॉ देकर करीबन 01 करोड रूपये की माग की। इन आपराधिक घटनाओ पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी डिएसटी करणीदान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की ।
व्यापारियों के साथ कर रहा था ठगी
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिले में प्रतिष्ठित व व्यापारी वर्ग के लोगो के साथ फेक इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील विडियो बनाकर बडी राशि की वसूली की आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये थे। भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन व रतनसिह वृताधिकारी बालेसर के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान उ.नि. के नेतृत्व में इस गैंग के सदस्यों की धरपक्कड के लिए विशेष टीम गठित की ।
आरोपी से पूछताछ जारी
डीएसटी के कानि0 सुरेश कुमार द्वारा हनीट्रेप गैंग के सदस्यों का तकनीकि डाटा बेस तैयार किया गया। तकनीकी डाटाबैस व आसूचना संकलन के आधार पर गैग का मुख्य सरगना महेन्द्रसिह को जिला विशेष टीम द्वारा गुजरात भागते समय बीच रास्ते से दस्तयाब किया गया। हनीट्रेप गैग के मुख्य सरगना महेन्द्रसिह से हनीट्रेप की अन्य वारदाते के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Source link