[ad_1]
हिसार जिले में गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर सिविल ड्रेस में दो युवकों ने ट्रैक्टर चालक से वसूली की और चालान का डर दिखाकर एक हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मौके से काबू कर लिया। जबकि दूसरा फरार है।
.
डोभी निवासी परमजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डोभी गोशाला में पराली का भूसा ट्रेक्टर से डालने का काम करता है। बीती रात करीब 1 बजे वह व मुकेश मिर्जापुर रोड पर पहुंचे, तो दो युवकों ने ट्रेक्टर रोककर लाइसेंस दिखाने को कहा।
उन्होंने कहा कि युवक नीली बत्ती की गाड़ी लिए हुए थे। एक लड़के को फ़ोन में लाइसेंस दिखाया, तो बोला कि फोन में लाइसेंस नहीं चलेगा। असली लाइसेंस दिखाना होगा। नहीं तो गाडी में बैठो साहब चालान करेंगे।
शक होने पर डायल 112 पर लगाया कॉल
इसके बाद दूसरे लड़के ने कहा कि एंट्री करवाओ, मैं साहब को कह कर छुडवा दूंगा। इसके बाद चालान का भय दिखा एक हजार रुपए हड़प लिए। नकली पुलिस होने का शक हुआ, तो हमारे में से धर्मबीर नाम के लड़के ने डायल 112 पर फोन कर दिया। पुलिस ने मौके से विनोद को पकड़ा लिया। विनोद का साथी सुभाष मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
सदर थाना के एसएचओ ईश्वर ने बताया कि नीली बत्ती लगी गाड़ी लेकर दो युवकों के पैसे हड़पने की सुचना पर मौके से एक युवक को पकड़ा गया है। गाड़ी और दूसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link