राजेश तिवारी / अजित सिंह (संवाददाता)
कोन / सोनभद्र -उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग योजना के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल सोनभद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के पंडा नदी किनारे दूसरे दिन बालीवाल, कबड्डी में कई गांवों के टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें बालीवाल में सीनियर वर्ग के वाल की टीम विजेता रही वहीं दुसरे स्थान पर कुडवा के टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, कबड्डी में में रामगढ़ की टीम व बालिका वर्ग में आदर्श पब्लिक स्कूल के लड़कियों ने बाजी मारी,खेल के समापन में विजेता व उपविजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि धनंजय तिवारी व रिटायर्ड क्षेत्राधिकारी सचिदानंद त्रिपाठी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व मैडल देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी रत्न शंकर पाण्डेय,अनुप कुमार यादव नंदकिशोर , मनीष त्रिपाठी, अर्जुन सोनी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन/आयोजक युवा कल्याण अधिकारी कोन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।