उपेंद्र तिवारी
मगध नरेश जरासंध महाराज की जयंती पर एकजुट हुआ चन्द्रवंशी समाज, एकता पर जोर , जिला कमेटी चुनाव व जनजागरण के लिए पांच सदस्यी टीम गठित , सोनभद्र जनपद अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र के तत्वाधान में मगध नरेश चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज की जयंती पर जनपद सोनभद्र के शाखा सभा अनपरा, रेनूसागर, रेणुकूट, दुद्धी, डाला, ओबरा, रामगढ़,चोपन, चूर्क, रानीडीह आदि से चन्द्रवंशी समाज का जमावड़ा चंद्रनगर डाला संरक्षक नंदकिशोर चन्द्रवंशी घर पर एकत्रित हुआ। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बदलते परिवेश में समाज के उत्थान के लिए एकजुट होने पर जोर देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठित हुए बिना लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती। शिक्षा की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा चन्द्रवंशी समाज जिसे एकता के सूत्र में पिरोकर राजनीतिक हिस्सेदारी तय करना आवश्यक है। लाखों की संख्या में सोनभद्र में चन्द्रवंशी समाज में योग्य व्यक्ति की शासन सत्ता में भागीदारी आवश्यक है। संरक्षक राम प्रसाद चन्द्रवंशी,नंदकिशोर चन्द्रवंशी व राजेश्वरी प्रसाद चन्द्रवंशी के लंबे अरशे से चन्द्रवंशी समाज की निष्ठा पूर्वक सेवा के लिए अंग वस्त्रम कर जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया। सर्व सम्मती से डाला शाखा पुरानी कमेटी को भंगकर नई कमेटी गठन किए जाने की जिम्मेदारी कार्यवाहक अध्यक्ष हरेन्द्र चन्द्रवंशी सचिव अविनाश चन्द्रवंशी कोषाध्यक्ष बलवीर चन्द्रवंशी का मनोनयन माल्यार्पण कर किया गया। वहीं जिला कमेटी का चुनाव कराए जाने तक पांच सदस्यी चन्द्रवंशी जागरण समिति में राजेंद्र सिंह चन्द्रवंशी ( दुद्धी ) छोटे लाल चन्द्रवंशी (कोन ) द्वारिका प्रसाद चन्द्रवंशी ( डाला ) मोहित चन्द्रवंशी ( चूर्क ) गोपाल चन्द्रवंशी (रेनूसागर ) का मनोनयन जन जागरण के लिए किया गया तद उपरांत जिला कमेटी का चुनाव की अधिकारिक रूप से घोषणा किए जाने की बात बतायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मगध नरेश चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज जी के प्रतिमा पर अंग वस्त्र माल्यार्पण पुष्प अर्पित धूप, दीप, नयवेद्य के सानिध्य में किया गया। विधि विधान से पूजा संरक्षक नंदकिशोर चन्द्रवंशी द्वारा जरासंध महाराज की आरती यज्ञ हवन एवं पूजन का कार्य पुरोहित स्वरूप जिला अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा कराया गया। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रसाद चन्द्रवंशी, महेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी व पूर्व जिला अध्यक्ष छोटेलाल चंद्रवंशी, राम सजीवन चंद्रवंशी एडवोकेट, जोखन सिंह चन्द्रवंशी, दीपक सिंह चंद्रवंशी, राजू सिंह चंद्रवंशी, दिलीप कुमार चन्द्रवंशी,प्रभु नारायण, संतोष कुमार, उदय कुमार आदि कई शाखा सभा से चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।