[ad_1]
देवउठनी एकादशी के मौके पर मंगलवार को आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जंगम समाज जनकल्याण सेवा संस्थान करौली के नेतृत्व में देवउठनी एकादशी के मौके पर मंगलवार को आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 26 जोड़े फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवन साथी बने।
.
करौली के लवकुश पैराडाइज मैरिज गार्डन में आयोजित हुए विवाह सम्मेलन में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन स्थल पर अवधपुरी और जनकपुरी बनाई गई। जिनमें वर और वधू पक्ष के लोगों को ठहराया गया। इस मौके पर विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर वैवाहिक रस्म पूरी हुई। इस मौके पर मुख्य पंडित अरविन्द शास्त्री के निर्देशन में पंडितों ने रीति-रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराए। इसके बाद दुल्हनों की विदाई हुई। विवाह सम्मेलन समिति की ओर से जोड़ों को विभिन्न उपहार भेंट किए गए।
इस मौके पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि मुकेश पचौरी, जंगम समाज जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष बनवारीलाल जंगम, उपाध्यक्ष रखेन्द्र, सचिव लोकेश जंगम, कोषाध्यक्ष मुकेश जंगम सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन शिक्षक गौरीशंकर जंगम और बहादुर जंगम चैनपुर ने किया। शिक्षक गौरीशंकर जंगम ने बताया कि इस मौके पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की सराहना की। उन्होंने जंगम समाज की मांग पर छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मुकेश पचौरी ने जोड़ों को अपनी ओर से उपहार स्वरूप 11 हजार रुपए प्रदान किए।
[ad_2]
Source link