[ad_1]
कदमा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू को सोमवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार कर लिया। वे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक हैं। इस घटना के बाद सैकड़ों सरयू समर्थक कदमा थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। हाल
.
परिवार के प्रति गंदी नजर थी पुलिस की: रंजू अग्रवाल
गिच्चू की पत्नी रंजू अग्रवाल ने बताया कि गिच्चू को पुलिस घर से थाना ले गई। पुलिस ने घर पर आकर कहा कि डीएसपी साहब बात करना चाहते हैं। जब गिच्चू ने विरोध किया तो पुलिस ने धमकी दी। गिच्चू ने पुलिस पर धमकाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। जबकि उनकी पत्नी ने कहा कि पुलिस अधिकारी शराब के नशे में थे और परिवार के प्रति गंदी नजर रख रहे थे।
सरयू राय ने कहा कि धमकाने की राजनीति के खिलाफ वे सख्त कदम उठाएंगे।
सुबह पीआर बॉन्ड पर जमानत देकर रिहा कर दिया
इधर, गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सरयू राय समर्थक थाने पहुंचे। पर वहां गिच्चू नहीं थे। बाद में पता चला कि उन्हें सोनारी थाना ले जाया गया है। घटना के बाद सरयू राय खुद थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने कदमा थाना में ही गिच्चू को रिहा करने की मांग की। अंततः दबाव बढ़ने पर तड़के 4 बजे पुलिस ने गिच्चू को पीआर बॉन्ड पर जमानत देकर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद कार्यकर्ताओं ने रंकिणी मंदिर जाकर पूजा की।
वहीं, सरयू राय ने जनता से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि धमकाने की राजनीति के खिलाफ वे सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की।
निमाई के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत: DSP
इधर, डीएसपी मुख्यालय-2 निरंजन तिवारी ने बताया कि निमाई के खिलाफ मारपीट और एसटी-एससी मामले के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि मंजू देवी के घर के पास बहस हुई, जिसमें दलित कहा गया। इसी मामले को लेकर निमाई को पूछताछ के लिए घर से थाना लाया गया था।
[ad_2]
Source link