[ad_1]
Israel-Palestine War : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष एम्सटर्डम में इजरायल विरोधी हिंसा फिर से शुरू हो गई. जेरूसलेम पोस्ट ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले की जानकारी दी कि सोमवार (11 नवंबर) की रात को एम्सटर्डम की सड़कों पर दंगाईयों ने इजरायल के विरोध में हिंसा करते हुए एक ट्राम को आग के हवाले कर दिया और उसमें पटाखे भी फेंके.
बता दें कि यह ताजा हिंसा यूरोपा लीग फुटबॉल मैच के बाद एम्सटर्डम क्लब एजैक्स और मक्काबी तेल अवीव के बीच मुकाबले के दौरान भड़की हिंसा की दूसरी लहर है. मैच के दौरान इस हमले के बाद इजरायली फैंस को सुरक्षित लौटाने के लिए कई आपातकालीन फ्लाइट भेजे गए थे.
‘काले कपड़ों में पटाखों से लैस थे दंगाई’
द जेरूसेलम पोस्ट न डी टेलेग्राफ के हवाले से बताया है कि सभी दंगाई काले कपड़े पहने हुए थे और पूरी तरह से पटाखों से लैस थे. जिन्होंने शहर की प्रसिद्ध ट्राम को आग के हवाले कर दिया. इस अलावा दंगाईयों ने मलबा भी उठाकर फेंका और “कांकेर जोदेन” (कैंसर यहूदी) के नारे भी लगाए. इस शब्द का उपयोग वास्तव में यहूदियों को गाली देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, दिन में इन दंगाईयों की एक झड़प पुलिस के साथ भी हुई थी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शहर के पश्चिमी भाग में दंगाईयों ने एक ट्राम को पटाखे फेंककर आग के हवाले कर दिया और उसकी खिड़कियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि क्योंकि ट्राम खाली था, इसलिए इस हिंसा में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक, दंगाई चेहरे पर मास्क लगाकर सड़कों पर घूम रहे थे और “फ्री फिलीस्तीन” के नारे लगा रहे थे. इसके अलावा दंगाईयों ने एक राहगीर को उसकी बाइक से खींचकर पीटा और उसकी बाइक को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्रो-फिलीस्तीन भीड़ ने खिलाड़ियों पर किया था हमला
द जेरूसेलम पोस्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि बर्लिन में गुरुवार (7 नवंबर) को एक प्रो-फिलिस्तीन भीड़ ने एक यहूदी युवा फुटबॉल टीम Tus Makkabi के खिलाडियों पर हमला किया था. उस भीड़ में कई लाठी और चाकू से लैस थे, जिन्होंने यहुदी टीम का पीछा कर उनपर हमला कर किया था.
[ad_2]
Source link