[ad_1]
सतना जिले के मझगवां में सोमवार को एक गर्भवती नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बाइपास पर धरना देकर जाम लगा दिया।
.
जानकारी के मुताबिक मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भरगवां में सोमवार की शाम पूजा रावत (21) पति सोनू कोल ने फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में ही मॉर्चरी में रखवा दिया था, लेकिन मंगलवार की सुबह मृतक के मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमॉर्टम से पहले हंगामा कर दिया।
ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर रोड जाम किया
परिजन पूजा के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पोस्टमॉर्टम नहीं होने देने पर अड़ गए। मृतका के माता-पिता बाहर होने के कारण नहीं पहुंच पाए, लेकिन बहन, चाचा-चाची और अन्य परिजन समेत लगभग 50 लोग मझगवां बाईपास मार्ग पर आ गए और सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया। उन्होंने दोपहर 12 बजे रोड पर धरना देकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी, नतीजतन दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सूचना मिलने पर मझगवां तहसीलदार और थाना प्रभारी फोर्स के साथ दोपहर डेढ़ बजे तक मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज परिजनों से बात की। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद परिजन सड़क से हटे और बाईपास पर आवागमन सामान्य हो सका।
तहसीलदार और थाना प्रभारी ने परिजनों के समझाया।
पति और सास-ससुर करता था मारपीट
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पूजा को ससुराल में पीटा जाता था। चाची सुकन्या ने बताया कि दहेज में बाइक लाने का दबाव बनाया जाता था। वह गर्भवती थी लेकिन इसके बावजूद उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। उसने कई बार मायके वालों को आपबीती सुनाई थी। मृतका के साथ ही रह रही उसकी बहन काजल रावत ने भी पुलिस को बताया कि आए दिन पूजा को उसके ससुर-सास और पति पीटते थे। उसे इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि जीना मुश्किल हो गया था।
रोड पर लगी वाहनों की लंबी लाइन।
इस मामले में तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के इस मामले में मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों को जेल भेजने और एफआईआर की कॉपी देने की मांग पर अड़े थे। उन्हें समझाइश दी गई और अपने बयान दर्ज कराने को कहा गया है। उन्हें यह आश्वस्त किया गया है कि जांच कर दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link