[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ कोरियाई के जाने माने अभिनेता सॉन्ग जे रिम ने महज 39 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज यानी मंगलवार, 12 नवंबर को एक्टर का निधन हो गया है. उन्होंने 2012 का ड्रामा “द मून एम्ब्रेसिंग द सन” देखा गया था. मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
सूम्पी के मुताबिक, सॉन्ग जे रिम को सियोल के सोंगडोंग जिले के एक अपार्टमेंट में मृत पाया गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और कथित तौर पर घटनास्थल पर एक ‘दो पन्नों का पत्र’ भी मिला है. इस बीच यह बताया गया है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को किया जाएगा.
फिल्म ‘एक्ट्रेसेस’ से किया था डेब्यू
एक्सपोर्ट्सन्यूज के अनुसार, सॉन्ग जे रिम के परिवार द्वारा येओइडो सेंट मैरी हॉस्पिटल फ्यूनरल हॉल में एक स्मारक स्थल बनाया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी छोटी बहन को मुख्य शोककर्ता के रूप में नामित किया गया है. सॉन्ग जे रिम ने 2009 की फिल्म ‘एक्ट्रेसेस’ से डेब्यू किया था. हालांकि, वह “द मून एम्ब्रेसिंग द सन” में अभिनय करने के बाद पहचान बना पाए थे.
उन्होंने शो में वफादार बॉडीगार्ड, लॉर्ड किम जे-वून की भूमिका निभाई थी, इस शो में वह साइड रोल में नजर आए थे. सीरीज की सफलता के बाद, उन्होंने कुछ और शो में काम किया. इनमें “टू वीक्स” (2013) शामिल है, जिसमें उन्होंने एक ठंडे खून वाले हत्यारे की भूमिका निभाई थी. उन्हें “अनकाइंड लेडीज” (2015), “सीक्रेट मदर” (2018), “आई वाना हियर योर सॉन्ग” (2019), “कैफे मिनामडांग” (2022) और हाल ही में “माय मिलिट्री वेलेंटाइन” (2024) जैसे शो में भी काम किया था.
बता दें कि इस साल वह “क्वीन वू” में भी नजर आए थे. वह “वी गॉट मैरिड सीजन 4” में अपने रोल को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने किम सो-यून के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:32 IST
[ad_2]
Source link