[ad_1]
टीकमगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में मंगलवार को पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान गांव के दलित, आदिवासी बच्चों और पुरुषों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई। इससे पहले ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री के विरोध में एसपी क
.
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया कि आज महाराजपुरा गांव में पुलिस ने दलित और आदिवासी बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अजाक्स थाना प्रभारी इंसाफ अली, महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा ने गांव में चौपाल लगाकर शिविर आयोजित किया।
कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई। साथ ही लोगों से कहा गया कि यदि कहीं भी शराब बिकती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने रात के समय गांव में घर-घर जाकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सर्चिंग की थी। शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
ग्रामीणों ने जताया था विरोध
शुक्रवार को महाराजपुरा गांव के लोगों ने एसपी दफ्तर में अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। एसडीएम संजय दुबे और एसपी मनोहर मंडलोई ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद गांव के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के बंगले पर ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
[ad_2]
Source link