[ad_1]
7 नवंबर को धरियावद एसडीएम राकेश न्योल पहाड़ा गांव में जनसुनवाई की थी। जनसुनवाई में कई गांवों के लोगों ने बिजली विभाग के ठेकेदार, जेईएन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसडीएम ने निगम के अधिकारियों को बताया। अब कलेक्टर को एसडीएम ने रिपोर्ट दी
.
बता दें कि पहाड़ा गांव में जनसुनवाई के दौरान चुना घाटी, पहाड़ा, खजूरी, निचला कोटा गांव के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर बिजली निगम के ठेकेदार मंगलराम और जेईएन पवन मीणा पर घरेलू कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया था कि उन्होंने बिजली निगम में घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसके एवज में उनसे प्रति कनेक्शन 2100 रुपए वसूले गए। लेकिन उन्हें अभी दिन तक कनेक्शन नहीं मिले। साथ ही उन्हें तीन-चार बार निगम द्वारा बिल भी थमा दिए गए। इस पर एसडीएम न्योल ने मौके पर ही निगम के एईएन के साथ मिलकर जांच करवाई तो गांव में बिजली लाइन नहीं मिली। लेकिन बिल जारी किए हुए थे। साथ ही एक गांव में बिजली के खूंटे गाड़ कर उस पर बिजली लाइन डाल रखी थी।
[ad_2]
Source link