[ad_1]
Donald Trump won US Presidential Election 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं. उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत में एलन मस्क ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना खजाना खोल दिया था. इस खजाने से एलन मस्क ने ट्रंप को जीताने के लिए कुल 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (16,88,00,20,000 भारतीय रुपये में) खर्च किए. कहा जा रहा है कि मस्क की ओर से खर्च की गई रकम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जिताने के तौर पर ऐतिहासिक है.
फर्स्ट टाइम वोटरों पर था मस्क का फोकस
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की सुपर पीएसी ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को जीताने के लिए 200 मिलियन डॉलर खर्च किए. बताया गया कि इस चुनाव में ट्रंप को जीताने के लिए एलन मस्क का पूरे अभियान का फोकस फर्स्ट टाइम वोटर्स पर था.
अमेरिकी चुनाव के नतीजे वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में कहा था, “हमारे पास एक नया सितारा है. एक सितारा पैदा हुआ है- एलन!” ट्रंप ने सीधे तौर पर एलन मस्क का नाम लिया, जिससे यह साफ हो गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे.
मस्क ने भारत की किस रणनीति को अपनाया?
दरअसल, भारतीय चुनावों के दौरान पर्दे के पीछे से उद्योगपतियों की ओर से पार्टियों को फंडिंग देना काफी आम बात है. भारत की मुख्य पॉलिटिकल पार्टी कांग्रेस और भाजपा के अलावा बड़े-बड़े उद्योगपति क्षेत्रीय दलों को भी जमकर फंडिंग देते हैं. हालांकि भारत में कोई भी उद्योगपति किसी भी पार्टी के समर्थन में सीधे तौर पर अपना नाम उजागर करने से बचता है. क्योंकि वो विपक्षी दलों का विरोधी नहीं बनना चाहता.
वहीं, अमेरिका की राजनीति भारत से कहीं ज्यादा भिन्न है. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े दिखाई दिए. हालांकि, किसी को ये अंदाजा नहीं था कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए अरबपति एलन मस्क इस तरह से अपने खजाने को खोलकर रख देंगे.
यह भी पढ़ेंः ‘डेमोक्रेट्स को अमेरिकियों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की जरूरत’, कमला हैरिस की हार के बाद बोले सांसद रो खन्ना
[ad_2]
Source link