[ad_1]
नागरिक अस्पताल में कागज कार्रवाई करती हुई पुलिस।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव सुरेहती जाखल व बारड़ा के बीच बोलेरो पिकअप ने स्विफ्ट गाड़ी व मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। जिसमें एक महिला की मौत व 4 व्यक्ति घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक की शिकायत पर सतनाली पुलिस ने आरोपी बोलेरो पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर
.
काम से गांव वापस लौट रहे थे
गांव ढाढोत निवासी सुजीत कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 11 नवंबर को मैं और मेरी मां सुनील देवी अपनी मोटरसाइकिल से सतनाली किसी कार्य से आए हुए थे। जब हम अपना कार्य समाप्त करके वापस अपने गांव आ रहे थे, जब हम गांव सुरेहती जाखल व बारडा के बीच पहुंचे तो सामने से एक बोलेरो पिकअप चालक अपनी गाड़ी को तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलता हुआ आ रहा था। मेरे आगे एक स्विफ्ट गाड़ी चल रही थी।
थाना सतनाली, महेंद्रगढ़।
रोड़ से उतर कर पलटी गाड़ी
पिकअप गाड़ी चालक ने गलत दिशा में आकर स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मारी। स्विफ्ट गाड़ी असंतुलित होकर हमारी मोटरसाइकिल में लगी। जिससे मुझे, मेरी मां व स्विफ्ट गाड़ी में बैठे लोगों को काफी चोट लगी। पिकअप गाड़ी भी रोड से नीचे उतर कर पलट गई। इसके बाद डायल 112 पुलिस की गाड़ी को फोन किया। गाड़ी मौके पर पहुंची और मुझे, मेरी मां सुनील देवी व स्विफ्ट गाड़ी में सवार व्यक्तियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सतनाली में लेकर गए।
प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुझे रेफर कर दिया और मेरी मां सुनील देवी को मृत घोषित कर दिया। मेरा इलाज सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ में करवा रहा हूं। गांव जाखोद निवासी महेंद्र सिंह, नवीन व गांव हालुवास निवासी रंगीला भी घायल हो गए थे। महेंद्र सिंह को भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बोलेरो पिकअप चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link