[ad_1]
मुरादाबाद में प्रदर्शन करते वकील
– फोटो : संवाद
विस्तार
गाजियाबाद की घटना को लेकर सोमवार को वकीलों ने शहर के डिप्टीगंज चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 45 मिनट तक जाम के कारण स्कूली बच्चे और राहगीरों ने दुश्वारियां झेलीं। उधर, हड़ताल के कारण वादकारियों को सोमवार को भी मायूस होकर लौटना पड़ा।
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद समेत 22 जिलों के वकीलों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार की दोपहर दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के सभागार में बार अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली ने वकीलों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसके लिए शासन प्रशासन को आश्वासन देना चाहिए। अधिवक्ता गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अदालत में लेकर जाता है, लेकिन आज के समय में अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इसके बाद सभी अधिवक्ता जुलूस निकालकर डिप्टीगंज चौराहे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। उन्होंने यहां गाजियाबाद की घटना लेकर जमकर हंगामा किया। करीब 45 मिनट तक चौराहे पर प्रदर्शन किया। जिस कारण बंगला गांव रोड, गुरहट्टी रोड, झब्बू का नाला रोड और सिविल लाइंस रोड पर जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चे और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
बार के महासचिव अभिषेक भटनागर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। डिप्टीगंज चौराहे पर जाम लगाने वालों में पूर्व बार अध्यक्ष अमीरुल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, कमाल अख्तर, नीरज सिंह, त्रिलोक चंद्र दिवाकर, राजीव चौधरी, नीरज सौलंकी, पारुल अग्रवाल, दिपिका वर्मा, साइस्ता परवीन समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link