[ad_1]
पिटबुल डॉग ने किया जख्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने सोमवार को शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन के बेटे पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने उनका मुंह नोच डाला। परिवार ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और कुत्ते को जंगल में छुड़वा दिया। बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध है। ऐसे कुत्ते को पालने से रोकने के लिए जिम्मेदार नगर निगम इस घटना से बेखबर रहा। वन विभाग को सूचना मिली तो अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना देकर कुत्ते को पकड़वाया।
सीबीगंज के खलीलपुर रोड निवासी कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल के बेटे 26 वर्षीय आदित्य शंकर गंगवार शिवज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन हैं। आदित्य शंकर ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता छह माह से पाल रखा था। सोमवार सुबह सात बजे वह उसे को टहलाने निकले थे। वह उसके सिर पर हाथ फिरा रहे थे। इसी दौरान कुत्ते ने उन हमला कर दिया। उनका चेहरा नोच लिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायल आदित्य को विकास भवन के सामने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके चेहरे की सर्जरी की। परिजनों के मुताबिक घटना के बाद वह कुत्ते को एक ई-रिक्शा में डालकर जंगल में ले जाकर छोड़ आए।
[ad_2]
Source link