[ad_1]
जिले में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर प्रमुख चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर सर्चिंग की। इस दौरान देर रात सड़क किनारे नशा कर रहे लोग वाहन छोड़कर भाग गए।
.
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कुछ लड़कों की देर रात तक खड़े रहने की शिकायत मिल रही है। सोमवार रात करीब 11 बजे चकरा तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड, अनंतपुरा, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा, कटरा बाजार, एसबीआई चौराहा सहित अन्य स्थानों पर सर्चिंग की गई।
जो लोग वाहन छोड़कर भागे उनके वाहनों को पुलिस ने किया जब्त।
इस दौरान चकरा तिराहा पर कुछ लड़के बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। उनके वाहन जब्त किए गए हैं। शराब के नशे में खड़े मिले युवाओं को समझाइश देकर घर भेजा गया। पुलिस को देखकर कई लोग दौड़ लगाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि हर दिन देर रात इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ताकि सार्वजनिक स्थानों और आम रास्तों पर लोग असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोका जा सके। कोतवाली थाना प्रभारी ने देर रात तक हाथठेला लगा रहे लोगों और दुकानदारों को रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रात में लोग नशे की हालत में झगड़े करते हैं। इसलिए समय से दुकानें बंद करें।
[ad_2]
Source link