[ad_1]
सोमवार की देर रात खाद के लिए परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगाले का घेराव कर दिया। किसान खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए थे लेकिन जब उन्हें देर रात तक खाद नहीं मिला तो नाराज किसान रात 10.30 बजे कलेक्टर बंगले पर पहुंच गए। मामले की जानकारी
.
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते से जिले के किसान खाद के लिए परेशान हैं। वो पिछले कई दिनों से वेयर हाउस के चक्कर लगा रहे हैं वह वेयरहाउस के कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, पर उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा। कॉलेज में पढ़ने वाले राहुल पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम खाद के लिए दिन भर लाइन में लगी रहे, लेकिन ब्लैक में खाद बेचकर ट्रैक्टरों में भर-भरकर दिया गया। वहीं शाम को खाद बांटने वालों ने पैसे वापस करते हुए कहा कि खाद खत्म हो गई है, अब 10 दिन तक खाद नहीं मिलेगी।
कसार गांव के किसान परमलाल कुशवाहा ने बताया कि हम सुबह से दिन भर भूखे प्यासे लाइन में लगी रहे। फिर शाम को कहा कि खाद खत्म हो गई, अब नहीं मिलेगा। जबकि हमसे 6 हजार लेकर रसीद दी गई है। इसलिए हम कलेक्टर बंगले पर खाद लेने के लिए आए हैं। इस पर तहसीलदार ने किसानों को खाद मिलने का आश्वासन और समझाइश देकर वापस लौटाया।
कलेक्टर बंगले के बाहर लगी किसानों की भीड़
तहसीलदार संदीप तिवारी का कहना है कि कुछ लोगों को आज खाद नहीं मिल पाया है। इस संबंध में बात कर रहे हैं। आज भी इन लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी। किसी भी किसान को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं कि खाद पहचान देखकर दिया जा रहा है जिसके लिए जांच की जाएगी।
सुबह भी हुआ था हंगामा
शहर में जवाहर रोड एग्रो में सोमवार सुबह से ही किसान खाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों के बीच भगदड़ बच गई और खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लेकिन देर रात तक भी खाद नहीं मिलने पर किसान कलेक्टर के बंगले पर पहुंच गए।
खाद न मिलने से किसानों में नाराजगी है।
[ad_2]
Source link