[ad_1]
सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा होकर दो दो ट्रिप करेगी। इस गाड़ी में 20 वातानुक
.
गाड़ी संख्या 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली एसी स्पेशल नई दिल्ली से रात 10.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.40 बजे कोटा आएगी। रात 9.00 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। वापसी में मुम्बई सेन्ट्रल से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे कोटा होते हुए रात 8.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य पलवल, मथुरा, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सुरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन माह निरस्त रहेगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि आगामी कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के बीच रोज चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
[ad_2]
Source link