[ad_1]
झारखंड में पहले चरण के वोटिंग से एक दिन पहले ईडी ने कार्रवाई की है। रांची के बरियातू इलाके के होटल स्काई लाइन, आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकानों की तलाशी ले रही है। ईडी की टीम बंगाल में भी छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों को मिला क
.
यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ, देह व्यापार और इससे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की जा रही है। दरअसल, रांची पुलिस ने जून में बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड बाली रिजॉर्ट से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर के रूप में हुई थी। तीनों ही युवतियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें मनीषा राय नामक की एक अन्य लड़की की मदद से बांग्लादेश से जंगल के रास्ते पहले कोलकाता फिर वहां से रांची लेकर आई थी। उन्हें ब्यूटी सैलून में जॉब दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन यहां उनसे जिस्म फरोशी कराई जाने लगी।
अब उस एफआईआर को जानिए, जिसके बाद एक्टिव हुई ED पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी युवतियों से मिली जानकारी के आधार पर बरियातू थाने में चार जून को एफआईआर (संख्या 188/2024) दर्ज किया है। रांची के बरियातू थाने में आईपीसी 1860 की धारा 420, 467, 468, 471 और 34, पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12, विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14-ए के तहत यह केस दर्ज हुआ था।
ईडी इस मामले को बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी, घुसपैठ और इसके जरिए मनी लान्ड्रिंग की संभावना मानते हुए पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी। आज की रेड उसी कार्रवाई का हिस्सा है।
रेड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
सीएम सोरेन के PS के घर IT रेड:रांची-जमशेदपुर में 17 ठिकानों पर छापेमारी; चुनाव में हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन का मामला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। टीम ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके संबंध रखने वाले 17 ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की रेड रांची में सात जगह और जमशेदपुर में छापेमारी की। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link