[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में कह बैठे, ‘भारत को 1947 में ‘तथाकथित आजादी’ मिली थी’. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह बयान अपनी आगामी फिल्म, द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के दौरान दिया. अब नेटिजन्स विक्रांत मैसी को न सिर्फ खरीखोटी सुना रहे हैं. बल्कि कह रहे हैं कि वो ऐसा अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहे हैं. एक्टर ने इतना ही नहीं कहा उन्होंने और क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.
क्या ये सचमुच आजादी थी?
‘टॉप एंगल विद सुशांत सिन्हा’ पॉडकास्ट पर अपनी उपस्थिति के दौरान, विक्रांत ने कहा, ‘हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक बहुत युवा राष्ट्र हैं. हम पर फ्रांसीसी, डच और मुगलों और अंततः अंग्रेजों ने आक्रमण किया और शासन किया. सैकड़ों और सैकड़ों सालों के बाद जुल्म से आखिरकार हमें तथाकथित आजादी मिल गई लेकिन क्या ये सचमुच आजादी थी?’
‘हिंदुओं को अपने ही देश में अपनी पहचान मांगने का मौका मिल गया’
उन्होंने आगे कहा, ‘वे अपने पीछे एक खुमार छोड़ गए हैं और हम उस पर कायम हैं. मुझे लगता है कि हिंदू आज आखिरकार उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां वे अपनी पहचान की मांग कर रहे हैं…’ मुझे लगता है कि आख़िरकार हिंदुओं को अपने ही देश में अपनी पहचान मांगने का मौका मिल गया है. हम कभी-कभी पहचान की इस अवधारणा, भावना की अवधारणा पर ध्यान नहीं देते हैं. सबसे बड़े युद्ध पर लड़ रहे हैं. हमारे जीवन के सारे डिसीजन भावनाओं और हम कैसा महसूस करते हैं, इससे प्रेरित होते हैं.’
“1947 में सो कॉल्ड आज़ादी मिली थी”
हिंदू तो अब आज़ाद हुआ है ।
सोचिए इतने सालों तक हिंदुओं के साथ जो हुआ है वो अब बहुतों को समझ आने लगा है ।(एक इकोसिस्टम ये वीडियो बर्दाश्त नहीं कर पाएगा) pic.twitter.com/mLN5N6Ra6I
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 10, 2024
[ad_2]
Source link