[ad_1]
किराना दुकान से शराब लेकर पॉकेट में रखता युवक।
विधानसभा चुनाव में शराब बांटकर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जाता है। इसपर रोक लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव संपन्न होने से 48 घंटे पहले रांची जिले में ड्राई-डे घोषित कर दिया गया। सोमवार शाम 5 बजे सभी शराब दुकानें बंद हो गईं। इ
.
सड़कों, किराना दुकान सहित ठेला-खोमचा पर भी खुलेआम शराब की बिक्री हुई। भास्कर रिपोर्टर ने सोमवार शाम में शराब की बिक्री पर रोक के दावों की पड़ताल की। रात 9 से 11 बजे के बीच किराना दुकान, ठेला व सड़क किनारे खड़े बाइक सवार से लोगों ने शराब खरीदी।
शराब बेचने वालों ने प्रशासन की सख्ती का हवाला देकर 150 रुपए की बीयर के लिए 500 और 1000 रुपए की शराब की बोतल के लिए 1800 रुपए वसूले। इतनी अधिक कीमत लेने का कारण पूछा तो दो टूक जवाब मिला, थाना को मैनेज किए बिना कैसे शराब बेच सकते हैं। दुकानों से ब्लैक में माल लिए हैं। सबको मैनेज करना पड़ता है। दो रुपए नहीं कमाएंगे तो क्यों रिस्क लेंगे।
रिपोर्टर – भैया, क्या बीयर मिलेगी दुकानदार – हां, 1 का 500 लगेगा
गाड़ीखाना चौक स्थित शराब दुकान के पीछे गली में मौजूद एक किराना दुकान में खुलेआम शराब की बिक्री हुई। एक ठेले वाले ने दुकानदार का पता बताया। जब दुकानदार को ठेले वाले का नाम बताया तो वह शराब देने के लिए तैयार हो गया। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश…
रिपोर्टर – भैया, क्या बीयर की बोतल मिलेगी? दुकानदार – सिर्फ केन बीयर है।
रिपोर्टर – कौन-कौन सा है? दुकानदार – हां है… लेना है तो जल्दी बोलिए, मेरे पास सिर्फ 2 ही बचा है।
रिपोर्टर – मुझे 6-7 बीयर चाहिए, कैसे होगा? दुकानदार- थोड़ा सोचने के बाद… अच्छा 5 मिनट रुकिए। (5 मिनट बाद) मिल जाएगा भाई, 1 का 500 रुपए लगेगा।
रिपोर्टर – ठीक है, अभी 1 बीयर दे दीजिए (पेमेंट करने के बाद बीयर मिल गई), बाकी एक घंटे बाद ले जाएंगे। दुकानदार – ठीक है, लेकिन दुकान बंद हो जाएगी। आने के बाद दरवाजा खटखटा दीजिएगा।
रिपोर्टर ने किराना दुकान से 140 रुपए में बिकने वाली केन बीयर 500 रुपए में खरीदी। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी किया। पेमेंट रसीद और वीडियो भास्कर के पास है।
दुकानें बंद होते ही बाइक से सड़कों पर खुलेआम बेचने लगा शराब…
हरमू रोड में किशोरगंज चौक से पहले एक बाइक सवार के पास कुछ लोग थैले में सामान लेकर जा रहे थे। शक होने पर भास्कर रिपोर्टर उसके पास पहुंचा। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश…
रिपोर्टर – कुछ जुगाड़ होगा, क्या भाई। पांच-सात लोगों से घिरे बाइक सवार ने पहले बड़े गौर से देखा। फिर पूछा- कौन सा लेना है।
रिपोर्टर – क्या मिलेगा? बाइक सवार – हर ब्रांड की शराब मिल जाएगी, लेकिन रेट में कम-ज्यादा करने मत बोलिएगा। 1000 रुपए में मिलने वाली शराब के लिए 2000 रु. लगेंगे।
रिपोर्टर – रेट बहुत ज्यादा ले रहे हैं, कुछ तो कम करिए। बाइक सवार – लास्ट प्राइस 1800 रुपए लगेगा। इससे कम नहीं कर पाएंगे।
रिपोर्टर – एक क्वार्टर का कितना लगेगा? बाइक सवार – 170 रु. वाली बोतल के लिए 400 रुपए लगेंगे।
ड्राई डे का समय पूरा हाेते ही सभी शराब की खुदरा दुकानाें काे सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। अगर कहीं से भी अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलती है ताे तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जाएगी।
– एके मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर, उत्पाद विभाग
[ad_2]
Source link