[ad_1]
नीमच ब्लॉक में सोमवार को एक साथ 6 प्राइमरी शिक्षकों को फर्जी कॉल आए। स्कूल में घोटाले का डर दिखाकर उन्हें निलंबित करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। सभी शिक्षक जिला मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र पहुंचे तो शिक्षा विभाग में सनसनी मच गई। जब सभी ने
.
विभाग के बाद थाने में करेंगे शिकायत
सभी 6 प्राइमरी शिक्षकों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस धमकी भरे फोन के बारे में बताया। अधिकारी सहित शिक्षक अब इसकी शिकायत संबंधित थाने में करेंगे। फिलहाल, अधिकारियों ने अधिकृत वॉट्सएप ग्रुप पर फर्जी कॉल की सूचना डालकर सभी शिक्षकों को अलर्ट कर दिया है।
इस तरह दी धमकी
– रावतखेड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल की शिक्षक मंगला राठौर के मुताबिक, कॉलर ने उनसे कहा आप समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं होती। लंबे समय से शिकायत मिल रही है। इसलिए आपको निलंबित करने की कार्रवाई चल रही है। बचना है तो बताए गए नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दो।
– दारुखेड़ा की प्राइमरी शिक्षक सुनीता व्यास से कहा- आपने स्कूल में हुए निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है। निलंबन की कार्रवाई से बचना है तो खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो।
– निपानिया आबाद की शिक्षक अनिता बैरागी तथा अनिता चौहान से कहा- आप लोग स्कूल समय पर नहीं पहुंचती, इसलिए निलंबन की कार्रवाई होगी। बचना है तो जैसा बता रहे हैं, वैसा कर लो।
– अयोध्या बस्ती नीमच के शिक्षक सईद खान से कहा- समय पर स्कूल नहीं आते कहते हुए धमकाया। रुपयों की मांग की।
– टाटियाखेड़ी स्कूल के मुकेश कनेरिया को निर्माण कार्य में गड़बड़ी बताते हुए धमकाया। रुपयों की मांग की।
[ad_2]
Source link