[ad_1]
फाइलों की जांच करते हुए एसपी अर्श वर्मा।
चरखी दादरी में एसपी अर्श वर्मा ने सोमवार को सिटी पुलिस थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड, साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। एसपी ने रिकॉर्ड को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत व अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।
.
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने की बिल्डिंग, मालखाना, हवालात, तमाम रिकार्ड, सीसीटीएनएस एवं कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया।
पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते हुए एसपी अर्श वर्मा।
एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड को जांचा
थाना के एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड की बारीकी से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ़रियाद लेकर आने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें, तो निश्चित तौर पर समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस के कर्मचारियों द्वारा पुलिस कार्य को समय पर वह पूरी लगन व मेहनत से करने वाले पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है। वही पुलिस कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध प्रभावी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link