[ad_1]
हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- मैं गारंटी देना चाहता हूं कि यह चुनाव हम हार ही नहीं सकते हैं, हार गए तो मेरी मूंछे और बाल मुंडाकर यहां चौक में खड़ा हो जाऊंगा। हेल्थ मिनिस्टर सोमवार शाम को खींवसर के सदर बाजार चौक में जनसभा में बोल रहे थे।
.
उन्होंने कहा- हम चुनाव उसी के सामने लड़ रहे हैं। जो हर चुनाव की जीत में हमें अपमानित करके गलियों में से जिंदाबाद के नारे लगाते हुए, हमें नीचे दिखाने के लिए रैली निकालकर निकले हैं। उन्हें हराना है।
मैंने जब यहां से चुनाव लड़ा था खींवसर में पोलिंग बूथ पर 95 प्रतिशत वोट मुझे मिले थे। आज मैं सभी को कहता हूं कि यह चुनाव अपन सब का है, जो गांव के विकास का है। एक चुनाव के लिए, एक दिन के लिए कांग्रेस को छोड़ दें। मैं पहली बार चुनाव जीता और वसुंधरा राजे ने मंत्री बना दिया था। क्षेत्र का भरपूर विकास कराया था।
खींवसर के सदर बाजार में कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा समेत कई भाजपाई मौजूद थे।
मैं सीनियर मोस्ट पद पर हूं, कद मत गिरने देना खींवसर ने कहा- मेरा कैबिनेट मंत्री का पद है। मैं सीनियर मोस्ट पद पर हूं। मेरा कद मत गिराना। मैं पहले चुनाव में ही मंत्री बन गया था। पहले जो लोग वादा कर रहे थे कि नहर का पानी पिलाएंगे। यूनुस खान सब डीडवाना लेकर जाना चाह रहे थे, अपने कार्यकाल में हमारी पार्टी की वजह से नहर का पानी आपके पास आया। इस दौरान मंच पर प्रत्याशी रेवंतराम डांगा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा समेत कई भाजपाई मौजूद थे।
नेताजी खुद पर करवा सकते हैं जानलेवा हमला डॉ. ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि एक नेताजी है, जो ढाफा चूक (असमंजस) हो रखे हैं। वो माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं। वो आज की तारीख में अपने आप पर भी जानलेवा हमला करवा सकते हैं। पार्टी ने जनता के सर्वे के आधार पर ही इनका नाम भेजा है। हम किसी तरह का कोई भय नहीं रखते हुए सभी को साथ लेकर राजनीति करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- मंत्री बोले- आपके मन में आए, वहां वोट देना, VIDEO:महिला ने टोका तो नाराज हुए; कहा-भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, सरकार को फर्क नहीं पड़ने वाला
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को भाषण के बीच महिला का टोकना इतना बुरा लगा कि उन्होंने कह दिया आपके मन में आए, वहां वोट देना। भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, सरकार के फर्क पड़ने वाला नहीं है। जलदाय मंत्री सोमवार सुबह 10 बजे टोंक के देवली में गांव चांदली में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link