[ad_1]
कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी आयुष्मान कैंप लगाए और 70 प्लस व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड
.
परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बसों में आयुष्मान कार्ड बनाने का क्यूआर कोड लगाएं, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करके अपना स्वयं का आयुष्मान कार्ड बना सके। धरती आभा जनजाति उत्कृष्ट अभियान 15 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत वंचित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करें। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
सोयाबीन खरीदी का कार्य सतत रूप से चलने और खरीदी के बाद सोयाबीन के परिवहन का कार्य समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link