[ad_1]
सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच हाईवे बाइपास पर सोमवार को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। एक अवैध रूप से संचालित बायोडीजल डीजल पंप को सील किया है। पंप पर लंबे समय से बायोडीजल बेचे जाने की शिकायती प्राप्त हो रही थी। जिसकी ख
.
जैतपुरा चौराहा से भाटखेड़ा के बीच हाईवे पर गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन के नाम से यह बायोडीजल पंप संचालित हो रहा था। वहीं कार्रवाई के दौरान करीब 600 लीटर बायोडीजल जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान पंप संचालक के पास बायोडीजल पंप चलाने की किसी प्रकार की एनओसी नहीं पाई गई।
आपूर्ति विभाग के अधिकारी आर एन दिवाकर ने देर शाम बताया कि पम्प संचालक अनीस पिता फकरुद्दीन निवासी जावद ने पम्प से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जिससे कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link