[ad_1]
ग्रैंड सीकर रोड राजावास स्थित, एन.के.पब्लिक स्कूल में क्लास 3 से 5 के स्टूडेंट्स ने इंटर क्लास इंग्लिश स्पीच कंपीटीशन, क्लास 6 से 8 के स्टूडेंट्स ने इंग्लिश ऐसे राइटिंग एक्टिविटी व क्लास 9 से 12 के स्टूडेंट्स ने इंटर हाउस इंग्लिश स्पीच कंपीटीशन में भ
.
प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग विषयों पर शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने बौद्धिक व वाक् चातुर्य का परिचय दिया। प्रत्येक सदन से चार प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी स्टूडेंट्स ने इंग्लिश में स्पीच देते हुए अपने भावों का संप्रेषण किया। स्कूल इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रत्येक स्टूडेंट्स को एक मंच के द्वारा आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने बौद्धिक व वाक् चातुर्य का परिचय दिया। प्रत्येक सदन से चार प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी स्टूडेंट्स ने धुआंधार इंग्लिश में स्पीच देते हुए अपने भावों का संप्रेषण किया। स्कूल इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रत्येक स्टूडेंट्स को एक मंच के द्वारा आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हाउस: प्रथम- टॉपज हाउस, द्वितीय- रूबी हाउस ,तृतीय- एमराल्ड हाउस , कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव फुलेरा (कक्षा चार), तीर्थ समद्दर (कक्षा पांच), निधि जांगिड़ व गुंजन शेखावत (कक्षा 11) ने किया।
प्रबंध निदेशक नें अपने वक्तव्य में स्टूडेंट्स से अपनी आम बोलचाल की भाषा, देश की राष्ट्रीय भाषा के साथ कम से कम दो विदेशी भाषाओं में पारंगत होने की बात कही। स्कूल निदेशक नें श्रोताओं को अपने उद्बोधन से बताया कि किसी विदेशी भाषा में स्टेज पर आकर बोलना एवं अपने शब्दों के वाचन में नॉनवर्बल कम्युनिकेशन का प्रयोग करते हुए अच्छा भाषण देना स्टूडेंट्स को भावी जीवन में बहुत काम आएगा। प्रिंसिपल कविया प्रेमा ने बच्चों, अभिभावकों तथा गुरुजनों को सफल कार्यक्रम संचालन हेतु धन्यवाद दिया।
[ad_2]
Source link