[ad_1]
एसआईबी टीम ने की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के केलाबाग स्थित ऑयल ट्रेडिंग, मार्केटिंग सर्विस से जुड़ी तीन फर्मों से कर (टैक्स) चोरी की सूचना पर राज्यकर विभाग की एसआईबी टीम ने छापा मारा। तीन फर्मों के मालिक आपस में भाई-बहन हैं। जांच में 1.20 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। मौके पर 11.60 लाख रुपये जमा कराए गए।
राज्यकर अपर आयुक्त ग्रेड-1 एचपी राव दीक्षित के मुताबिक प्लैनेटॉक्स, जील एंड जेस्ट, नूडॉक्स नाम से तीन अलग-अलग फर्म संचालित की जा रही थी। जहां कार्यस्थल बताया वहां आवास मिला। तीनों फर्म के मालिक और डायरेक्टर भाई-बहन मिले। फर्मों के कारोबार और कर चोरी की अलग-अलग जांच रिपोर्ट तैयार की। प्लैनेटॉक्स फर्म से फ्यूल, हाइड्रोकार्बन ऑयल आदि की ट्रेडिंग के लिए पंजीकृत है।
GST Raid: बरेली में ग्राहक बनकर साड़ी खरीदने पहुंचे अफसर, शोरूम मालिक की खुली पोल… मांगी माफी
गुजरात व महाराष्ट्र की फर्जी और निरस्त फर्मों से वर्ष 23-24 व 24-25 में करीब पांच करोड़ की फर्जी खरीद दिखाई। मार्केटिंग सर्विस के लिए सप्लाई भी की थी। लेकिन किए गए कारोबार के सापेक्ष कर जमा नहीं किया गया। फर्म का कोई स्टॉक मौके पर नहीं मिला। प्राथमिक जांच में 90 लाख की कर चोरी मिली। इसके सापेक्ष 3.60 लाख रुपये सरकारी कोषागार में जमा कराए गए। विस्तार से जांच के लिए कई दस्तावेज लेकर टीम लौटी।
[ad_2]
Source link