[ad_1]
Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. इस बीच दोनों देशों में मध्यस्थता का प्रयास कर रहे कतर ने पिछले सप्ताह इसके निलंबन का ऐलान कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में मध्यस्थता कर रहे कतर के इस फैसले के बाद युद्ध में स्थिरता और बंधकों की रिहाई की उम्मीदें धराशायी हो गई है.
युद्ध की अप्रत्यक्ष वार्ताओं में कतर निभा रहा था अहम भूमिका
कतर मिडिल ईस्ट में सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे का मजेबान देश है, यहीं हमास का राजनीतिक कार्यालय भी है. कतर मिडिल ईस्ट में सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे का मेजबान देश है और यहीं हमास का राजनीतिक कार्यालय भी स्थित है. 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से कतर अप्रत्यक्ष वार्ताओं में एक अहम भूमिका निभा रहा था.
कतर से युद्ध के बंधकों के रिहा कराने की थी उम्मीदें
इजरायल और हमास की जारी युद्ध के बीच शांति वार्ताओं में कतर से यह उम्मीद थी कि इजरायली बंधकों को रिहा किया जा सकेगा और इसके साथ ही उस युद्ध को समाप्त किया जा सकेगा. हमास शासित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में जारी युद्ध में अब तक 43,603 लोगों की जान जा चुकी है.
कतर ने मध्यस्थता रोकने की क्या बताई वजह?
इजरायल और हमास के बीच लगातार जारी युद्ध के बीच कतर ने पिछल हफ्ते अपने मध्यस्थता पर रोक लगा दी. कतर ने अपनी मध्यस्थता रोकने के पीछे इजरायल और हमास के लगातार जारी संघर्ष को बताया है. कहा कि इजरायल और हमास जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए “इच्छा और गंभीरता” नहीं दिखाते. कतर की मध्यस्थता का निलंबन से संघर्ष और अधिक लंबा खींच सकता है और अब दोनों पक्षों के बीच संवाद की उम्मीदें और भी कम हो गई हैं.
पिछले साल के बाद से बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई
पिछले साल एक हफ्ते के सीजफायर के बाद से लगातार बातचीतों में कोई प्रगति नहीं हुई है. इस महीने हमास ने मिस्र और कतर द्वारा पेश किए गए एक शॉर्ट-टर्म सीजफायर के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि इसमें स्थायी संघर्षविराम का वादा नहीं किया गया था. इज़राइल ने बार-बार यह वादा किया है कि वह तब तक लड़ाई नहीं रोकेगा जब तक वह अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर लेता.
यह भी पढ़ेंः Israel-Lebanon War: लेबनान पर फिर बरसा इजरायल का कहर! एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत
[ad_2]
Source link