[ad_1]
कार्यक्रम में हनुमानजी के वेश में जमकर नाचे कलाकार
रोटरी मण्डल 3040 का पारंपरिक दिवाली मिलन उत्सव भजन संध्या, अन्नकूट के साथ एक गार्डन में मनाया गया। इसमें लगभग 425 रोटरी सदस्यों ने परिवार के साथ भाग लिया। इस आयोजन की विशेष प्रस्तुतियों में राधा-कृष्ण और हनुमान जी के रूप में कलाकारों ने अद्भुत परफॉर्
.
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि।
आयोजन का नेतृत्व इवेंट चेयरमैन रो. जयेश झा ने किया। साथ ही इंदौर अपटाउन क्लब के अध्यक्ष रो. राकेश शर्मा और इंदौर ग्रेटर क्लब के अध्यक्ष रो. डी. एन. पाठक ने पारंपरिक मालवी पगड़ी पहनाकर सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी क्लब अध्यक्षों और सचिवों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
दिवाली मिलन समारोह में उपस्थित सदस्य और पदाधिकारी
रोटेरियन ऐन अर्पिता मितेश बंसल द्वारा बनाई गई लक्ष्मीजी की मनमोहक रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही। इस रंगोली के चारों ओर दीप प्रज्ज्वलित कर रोटरी क्लब के अध्यक्षों ने इसे और सुसज्जित किया, जिससे समारोह की शोभा और बढ़ गई। मंडलाध्यक्ष रो. अनीश मलिक की इस सुंदर पहल ने सभी में दिवाली के पारंपरिक उत्साह और एकता का संचार किया।
राधा-कृष्ण बने कलाकारों के साथ सदस्य
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 पब्लिक इमेज चेयरपर्सन घनश्याम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में मण्डल की प्रथम महिला रो. सिम्मी मलिक, मण्डल ट्रेनर संजीव गुप्ता, रो. मनमोहन तिवारी और रो. हर्ष मेहता का विशेष योगदान रहा। इनकी समर्पित भागीदारी ने इस कार्यक्रम को स्मरणीय और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मालवी पगड़ी पहनाकर किया सम्मान।
महालक्ष्मीजी की रांगोली भी थी आकर्षण का केंद्र
[ad_2]
Source link