[ad_1]
बैंक की एक खिड़की के ग्रिल और शीशा को तोड़कर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुआ।
पलामू में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की बेलवाटिका शाखा में चोरी की घटना हुई है। चोर बैंक के लॉकर से 10 लाख रुपए चुरा कर फरार हो गए। इस बैंक में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। चोरी के कारण सोमवार को बैंक में ग्राहकों से संबंधित कार्य नहीं हुआ।
.
चोरी की जानकारी सुबह दस बजे के करीब बैंककर्मी के बैंक पहुंचने पर हुई। बैंक सात नवंबर से 10 नवंबर तक चार दिन बंद था। बैंक में चोरी की वारदात रविवार की शाम 6:30 बजे हुई।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ
जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित बैंक की एक खिड़की के ग्रिल और शीशा को तोड़कर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुआ। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। शातिर चोर ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को बंद किया। इसके बाद आराम से आलमीरा को तोड़ा फिर रुपए रखने वाला लॉकर को खोलकर पैसा निकाल लिया।
बैंक की मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि पैसा रखने वाले लॉकर की चाभी बैंक के आलमीरा में रखा जाता है। चोर ने आलमीरा तोड़ा तो उसमें लॉकर की चाभी उसके हाथ लग गई। लॉकर में 13 लाख 25 हजार रुपए थे। चोर ने सारे पैसे निकाल लिए थे। लेकिन वह 10 लाख रुपए लेकर जा सका। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि 3 लाख 25 हजार रुपए खिड़की के पास गिरा हुआ मिला। मौके पर पहुंच पुलिस टीम जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link