[ad_1]
टूरिस्ट दीपांशु पारासर ने सफारी के दौरान यूं सेल्फी ली।
टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का (अलवर) में रविवार को दिल्ली-गुरुग्राम से आए टूरिस्ट को सदर वन क्षेत्र में टाइगर एसटी 21 युवराज की साइटिंग हुई। टूरिस्ट दीपांशु पारासन ने पिछले 7 साल में 14 बार सरिस्का की सफारी की। जिसमें से 13 बार जंगल में टाइगर व लेपर्ड
.
दीपांशु पारासर ने बताया कि रविवार को शाम की पारी में सदर रेंज के पास टाइगर जंगल में दिखा। काफी देर तक साइटिंग हुई। वह 2017 से सरिस्का में सफारी करने आता है। करीब 14 बार आ चुका। जिसमें से 13 बार टाइगर व लेपर्ड को देखा है। खास बात यह है कि सरिस्का का जंगल अपने आप में यूनिक है। यहां घना जंगल है। पहाड़ भी हैं। टाइगर व लेपर्ड के अलावा अनेक तरह के वन्यजीव हैं। जिनको देखकर आनन्द आता है।
दीपांशु का कहना है कि सरिस्का जैसे जंगलों के कारण आमजन को शुद्ध हवा मिलती है। इनको बचाए रखने सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको वन्यजीवों का ख्याल रखना चाहिए। पूरी सावधानी से मानव जीवन भी बचा रहे। ऐसे प्रयास सरकारों को आमजन को साथ लेकर करना चाहिए। जंगल में आने के बाद अलग ही सुकून मिलता है। अब तो सरिस्का में 43 टाइगर हो चुके हैं। इस कारण साइटिंग भी अधिक होती है। टूरिस्ट भी बढ़ गया है।
[ad_2]
Source link