[ad_1]
गन्नौर में जीटी रोड पर हादसा हुआ है। प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के सोनीपत में खराब कार को धक्का लगा रहे युवकों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें चार युवक घायल हो गए। ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग गया। चारों घायलों को इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छ
.
देशवाल चौक पानीपत के रहने वाले मनजीत ने बताया कि उसके परा अर्टिगा कार है। वह भीम निवासी खेड़ा खेमावती,जींद, आशीष निवासी सौदापुर पानीपत, निखिल निवासी जींद, आशीष निवासी जाटल रोड पानीपत और उसका सगा भाई प्रदीप उसके साथ कार में दिल्ली से पानीपत जा रहे थे। सुबह साढ़े 3 बजे वे गांव गढ़ी कलां के नजदीक पहुंचे तो अचानक कार जीटी रोड़ पर खराब हो गई। वह ड्राइवर सीट पर बैठा था और कार में सवार चार अन्य युवक कार को धक्का मार कर स्टार्ट कर रहे थे।
उसने बताया कि इसी दौरान पीछे से एक ट्रक तेज गति से आया और उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उसकी कार कार घूम कर सड़क के साथ बने डिवाइडर से जा टकराई। ट्रक की टक्कर से कार को धक्का लगा रहे आशीष, निखिल, प्रदीप व आशीष कुमार घायल हो गए। ड्राइर ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया। वह घायलों को लेकर पानीपत पहुंचा और उनको एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी।
गन्नौर थाना के ASI सतबीर के अनुसार आज सुबह 5 बजे डायल 112 की टीम से पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर कॉलेज के सामने एक्सीडेंट हुआ है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर मनजीत मिला। उसने बताया कि उनकी कार को धक्का लगाते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उसके 4 साथी इसमें घायल हुए हैं। कार को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने धारा 281, 125(A) BNS में केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link