[ad_1]
थाना के पास प्रदर्शन करते डेकोरेटर ऐसोसिएशन के सदस्य।
धनबाद के कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में मरीज की मौत मामले में सोमवार को डेकोरेटर एसोसिएशन ने सरायढेला थाना का घेराव किया। जहां काफी संख्या में डेकोरेशन एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया।
.
वहीं, डेकोरेटर ऐसोसिएशन का कहना है कि जिम्स अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही और गलत इलाज करने के कारण मरीज फटीक बनर्जी की मौत हुई है। गलत आरोप लगाकर संघ के सदस्य शिवकुमार बनर्जी को फंसाया जा रहा है।
क्या है मामला शिवकुमार बनर्जी के बड़े भाई फटीक बनर्जी का बाया हाथ टूट गया था। जिम्स अस्पताल में उनके टूटे हाथ का ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने और गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। वहीं, शिवकुमार पर जिम्स अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश के बड़े बेटे के साथ मारपीट व पर्स चोरी करने का आरोप लगा था। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इधर, रविवार की देर शाम धनबाद पुलिस ने मृतक के भाई शिवकुमार बनर्जी को हिरासत में ले लिया था। बाद में उसे सरायढेला थाना को सौंप दिया गया। शिवकुमार बनर्जी डेकोरेटर व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्हें हिरासत में लेने की सूचना पर डेकोरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी थाना में जुटे और शिवकुमार को हिरासत में लेने का विरोध जताया। संगठन के विरोध को देख पूछताछ के बाद शिव कुमार बनर्जी को पुलिस ने रविवार की देर रात छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link