[ad_1]
Ad Spenditures in US Election 2024 : अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव खत्म चुका है, लेकिन चुनावी अभियान के कई खुलासे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की और भी किरकिरी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने चुनावी अभियान के दौरान एक मिलियन डॉलर ओप्रा विनफ्रे की हार्पो प्रोडक्शंस को दिए थे. हालांकि वाशिंगटन एक्सामिनर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भुगतान कमला हैरिस के भव्य प्रचार खर्च का हिस्सा था.
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान में कितना किया खर्च
एडइंपैक्ट के डेटा के मुताबिक, कमला हैरिस के चुनावी अभियान और उनके संबंधित कमिटियों ने जुलाई, 2022 से चुनाव के दिन तक विज्ञापन पर कुल 654 मिलियन डॉलर (करीब 55,18,46,11,102 भारतीय रुपये) खर्च किए. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने विज्ञापन के लिए मात्र 378 मिलियन डॉलर (31,89,56,92,655 भारतीय रुपये) खर्च किए, जो कि कमला हैरिस से 57% कम है.
कमला हैरिस को कितना मिला था समर्थन
कमला हैरिस के चुनाव अभियान के लिए विनफ्रे की ओर से एक ग्लैम-पैक्ड टाउन हॉल समारोह का आयोजन किया गया. इसके आलावा अभियान में ‘कॉल हर डैडी’ पॉडकास्ट के लिए बड़ी रकम खर्च की गई. वहीं, वाशिंगटन एक्सामिनर को एक सूत्र ने बताया कि हैरिस अभियान ने पॉडकास्ट होस्ट ऐलेक्स कूपर के साथ इंटरव्यू के लिए छह अंकों की बड़ी राशि खर्च की है.
कमला हैरिस ने स्वींग स्टेट्स में 20 मिलियन डॉलर खर्च करके एक स्टार स्टडेड इलेक्शन ईव कॉंसर्ट का आयोजन किया. जिसमें जोन बोन जोवी, क्रिस्टीना एगुइलेरा और लेडी गागा जैसे कलाकार शामिल थे.
बताया गया कि इस अभियान में मार्केटिंग एजेंसी पर 3.9 मिलियन डॉलर की भारी रकम खर्च की गई है.
यह भी पढ़ेंः बाइडेन कुर्सी अभी छोड़कर हैरिस को बना दें राष्ट्रपति, ट्रंप से पहले एक महिला बनें प्रेसिडेंट, किसने की मांग
[ad_2]
Source link