[ad_1]
जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को बूथ पर मतदान कर्मियों को भेजा गया। इसके लिए चाईबासा के पुराना हवाई अड्डा से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को
.
बूथ पर रवाना होने की तैयारी में मतदानकर्मी।
टाटा कॉलेज में बनाया है डिस्पैच सेंटर
सभी मतदानकर्मियों को रवाना करने के लिए टाटा कॉलेज चाईबासा को डिस्पैच सेंटर और वोटिंग मशीन जमा करने के लिए महिला कॉलेज चाईबासा को वज्रगृह और मतगणना केंद्र के तौर पर चिन्हित किया गया है। जिले में 912 भवनों में 1284 मतदान केंद्र स्थित है। 124 मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी हवाई मार्ग से तथा 97 मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी रेल मार्ग से अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे।
[ad_2]
Source link