[ad_1]
जींद जिला के सफीदों के खानसर चौंक पर देर रात 11 बजे कार की स्टैपनी बदल रहे एक व्यक्ति पर ट्रक चढ़ गया। ट्रक ने शख्स को दूर तक घसीटा, जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सुधीर मलिक (45) निवासी गांव पाथरी (पानीपत) के रूप में हुई है।
.
कार की टायर हुई थी पंचर मिली जानकारी के अनुसार जिला पानीपत के गांव पाथरी का सुधीर मलिक सफीदों की नई अनाज मंडी में ‘बलवंत राम रविश कुमार’ के नाम से आढ़त की दुकान चलाता था। सुधीर मलिक रात करीब 10:45 बजे अपना काम निपटा कर अपनी कार में मंडी से बाहर निकला था कि तभी खानसर चौंक पर उसकी कार पंचर हो गई। सुधीर गाड़ी को सड़क से नीचे साइड में लगाकर उतरा तो देखा कि कार के पिछले टायर में पंचर था।
मृतक सुधीर, फाइल फोटो
पिछले टायर के नीचे कुचला शरीर वह बैठकर गाड़ी की स्टेपनी बदलने के लिए पहिया खोल रहा था कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रक आया और गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दिया। साथ ही सुधीर मलिक को घसीटते हुए काफी तक आगे ले गया। सुधीर का शरीर ट्रक के पिछले टायर के नीचे बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना मंडी के आढ़तियों, परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर काफी तादाद में मंडी के आढ़ती, परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link